1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Mar 2022 06:29:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में 24 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को बीजेपी केंद्रीय कार्यालय की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, रोहतास-कैमूर से संतोष सिंह, सीवान से मनोज कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, दरभंगा से सुनील चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि इस बार बीजेपी ने सारण सीट से सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया है, उनकी जगह धर्मेन्द्र कुमार सिंह को सारण सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं समस्तीपुर से डॉ. तरूण कुमार, बेगूसराय-खगड़िया से रजनीश कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से नूतन सिंह, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज से डॉ. दिलीप जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल बीजेपी के प्रत्याशी होंगे।
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव चार अप्रैल को होगा। नामांकन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है। उम्मीदवारों द्वारा किये गए नामांकन की स्क्रूटनी 17 मार्च को किया जाएगा। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है। चार अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव का परिणाम 7 अप्रैल को आएगा।
