बिहार: मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली भी आई सामने

बिहार: मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली भी आई सामने

HAJIPUR: बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां मिड डे मील का खाना खाने के बाद एक दर्जनों स्कूली बच्चों के बीमार होने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली भी देखने को मिली, जहां स्ट्रैचर नहीं मिलने से परेशान परिजन बच्चों को गोद में उठाकर इधर, उधर भागते नजर आए।


बताया जा रहा है कि सहदेई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोई मठ में गुरुवार को सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा गया था। मिड डे मील का खाना खाने के कुछ देर बात बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक साथ कई बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जिन बच्चों की हालत ज्यादा खराब थी, डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।


इसके बाद बच्चों के परिजन अफरा-तफरी में दिखे। इस दौरान अस्पताल से एम्बुलेंस तक बच्चों के ले जाने के लिए जब स्ट्रैचर नहीं मिला तो परिजनों बीमार बच्चों को अपनी गोद में उठाकर एम्बुलेंस तक लेकर गए। डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले दो तीन दिनों से स्कूल में किसी एनजीओ के माध्यम से मध्याह्न भोजन की सप्लाई दी जा रही थी।