बिहार में वज्रपात से 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, सीएम नीतीश ने किया ये ऐलान

बिहार में वज्रपात से 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, सीएम नीतीश ने किया ये ऐलान

PATNA : बिहार में मौसम बदलता हुआ दिख रहा है। लगभग हर जिलों में बारिश और वज्रपात का कहर भी जारी है। वहीं, राज्य के 6 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रूपये देने का ऐलान किया है। 



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, 'राज्य के 6 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, सुरक्षित रहें।'



आपको बता दें, सबसे ज्यादा गया और कैमूर में दो-दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, भोजपुर, नालंदा और नवादा में भी वज्रपात से एक-एक की मौत हुई है। गया जिले के बोधगया में मोचारिम पंचायत के भोला बिगहा गांव में गुरुवार शाम ठनका गिरने से एक युवक की जान चली गई। साथ ही दो मवेशी की भी मौत की सूचना है। वहीं, रानीगंज मोहल्ला में दोपहर में एक महिला की मौत हो गई।