गुंडों ने राजा यादव को दी तालिबानी सजा, गर्म रॉड ऐसा घुसाया कि हाथ काटना पड़ा, BJP अध्यक्ष ने हॉस्पिटल में की मुलाकात बड़हरा में राजद का प्रचार रथ रवाना, हर घर तक पहुंचेगा 'माई बहिन योजना' का संदेश Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Bihar News: बिहार में महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका आरा में पटना STF की बड़ी कार्रवाई: हथियार और कारतूस के साथ तस्कर को दबोचा मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें...
1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Jan 2022 10:31:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आज बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बी.सी.ई.सी.ई.बी.) द्वारा बिहार मेडीकल की मेधा सूची जारी की गई। जिसके आधार पर राज्य के मेडीकल, डेन्टल, आयुर्वेद एवं होमीयोपैथ कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट के टॉप टेन से ज्यादाजर छात्र गोल इन्स्टीट्यूट से है।
गोल टैलेंट सर्च परीक्षा (जी.टी.एस.ई.) में लैपटॉप विनर शाकिब ने जेनरल कैटेगरी में प्रथम स्थान पाने के साथ बिहार का टॉपर बनकर संस्थान को गौरवान्वित किया। गोल संस्थान के प्रज्ञांस समैयार ने ई. डब्ल्यू.एस. कैटेगरी में प्रथम स्थान एवं जेनरल कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया वहीं गोल के अमन हर्ष जेनरल कैटेगरी में तीसरे स्थान को प्राप्त कर बिहार के टॉप थ्री में आने का खिताब पाया।
गोल के अन्य टॉप टेन में प्रिंस प्रियदर्शी का जेनरल ई.डब्ल्यू.एस. रैंक 2 एवं जेनरल रैंक 5, सत्यम कुमार, ई.डब्ल्यू.एस. रैंक 3 एवं जेनरल रैंक 8, अभिलाषा झा जेनरल ई.डब्ल्यू.एस. रैंक 4, स्वेता कुमारी बी.सी. रैंक 4 एवं आर.सी.जी. रैंक 3, रवि राज, जेनरल ई.डब्ल्यू.एस. रैंक 5, रिशभ, जेनरल ई.डब्ल्यू.एस. रैंक 6, कुमार सानु, जेनरल ई.डब्ल्यू.एस. रैंक 8 एवं रितेश सिंह ने जेनरल ई.डब्ल्यू.एस. रैंक 9 हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया।
सभी सफल छात्रों को उनके सफलता पर बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपीन सिंह ने टॉप टेन में गोल संस्थान के ज्यादातर छात्रों के आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी गोल के छात्रों ने टॉप टेन में स्थान सुनिश्चित कर यह सिद्ध कर दिया है कि अगर हौसले बुलन्द हो तो विपरीत परिस्थिति में भी बड़ी जीत हासिल कर टॉपर और रैंकर बना जा सकता है। सिंह ने इस बड़ी सफलता का श्रेय छात्रों के जीतोड़ मेहनत अभिभावकों के विश्वास एवं गोल के पूरे टीम का संयुक्त प्रयास को देते हुए कहा कि गोल संस्थान छात्रों को सही दिशा निर्देश के साथ आने वाले वर्षों में भी इसी तरह प्रोत्साहित कर सफलता के शिखर पर पहुँचाने की कोशिश करता रहेगा।
गोल संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष गोल के छात्र पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किए हैं और उम्मीद करता हूँ कि हमारे छात्र आने वाले वर्षों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। सिंह ने कहा कि हमारी टीम लागातार छात्रों को काउन्सेलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, दिशा निर्देश एवं टेक्निकल सपोर्ट प्रदान कर रहा है ताकि छात्रों को उनके प्राप्त रैंक के अनुसार सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज अलॉट हो सके। रंजय सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में भी गोल के द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से छात्रों को जो बेहतर क्लास, टेस्ट एवं डाउट्स मिला और लॉकडाउन के बाद ऑफलाईन में जो सुविधा मिली, उसका इस बड़े सफलता में बड़ा रोल है।
गोल इन्स्टीट्यूट के आनन्द वत्स ने कहा कि हमारे संस्थान में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। अगले सत्र के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन या ऑफलाइन माध्यम से मेडीकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी के लिए गोल इन्स्टीट्यूट के ऑफिस में जाकर या संस्थान के वेबसाईट से जानकारी लेकर नामांकन करा सकते हैं।