PATNA : बिहार में अब वीवीआईपी मेहमानों को नई बुलेट प्रूफ एसयूवी की सवारी करने का मौका मिलेगा. राज्य सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त मेहमानों के लिए नई बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदने का फैसला किया है. सरकार 6 नई बुलेट प्रूफ एसयूवी गाड़ियां खरीदने जा रही है.
सरकार ने जिन बुलेट प्रूफ एसयूवी को खरीदने का फैसला किया है. उनकी कीमत 60 लाख रुपये है. 60 लाख की कीमत वाली कुल 6 गाड़ियों की खरीद पर 36 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए राशि की भी मंजूरी दे दी गई है.
बिहार सरकार के अपर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर की ओर से महालेखाकार को पत्र जारी किया गया है. एसयूवी गाड़ी सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है. बुलेट प्रूफ एसयूवी में वीवीआईपी पर्सन की सुरक्षा और भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी.