PATNA: बिहार में कुदरत का कहर गुरुवार को बरपा है. वज्रपात से 98 लोगों की मौत सिर्फ बिहार में हुई है. इन मौत के बाद आपदा विभाग ने कुछ गाइड लाइन जारी किया है. अगर आप बाहर में फंसे हैं तो यह गाइड लाइन आपकी जान बचाने में मदद कर सकती हैं.
वज्रपात के दौरान इन बातों का रखे ध्याल
- वज्रपात के दौरान अगर आप खुले में रहे तो तुरंत पक्के मकान में चल जाए.
- यात्रा के दौरान अपने गाड़ियों में ही रहे.
- एक साथ भीड़ लगाकर खड़ा न हो. अलग-अलग खड़ा हो.
- लोहे या किसी धातु के बने यंत्र और डंडा आदि को दूर रखें.
- अगर किसी को वज्रपात से झटका लगता हैं तो तुरंत उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाहिए.
- अगर आप खुले में फंस गए हैं तो जहां पर खड़े हो वहां पर पैरों के नीचे सूखी चीजें रख ले. दोनों पैरों को आपस में सटा लें और दोनों हाथों की घुटनों पर रखकर अपने सिर को जमीन के तरफ झुका ले. जमीन पर लेटे नहीं.
- वज्रपात के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
23 जिलों में 98 लोगों की हुई मौत
गोपालगंज में वज्रपात से 13, मधुबनी में 8, भागलपुर में 9,पूर्णिया में 9. बांका में 5, मोतिहारी में 5, दरभंगा में 5,खगड़िया और जमुई में 3-3,मोतिहारी में 2 लोगों की मौत हो गई है. नरकटियागंज में 2 लोगों की मौत हुई है. किशनगंज में सगे भाईयों में वज्रपात गिर गया है.सुपौल में 2, किशनगंज में 1, सीतामढ़ी में 1, शिवहर में 1 शख्स समेत 98 लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. मृतकों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया है. इसके साथ सीएम नीतीश, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने मौत पर शोक जताया है.