PATNA : राज्य के अंदर वज्रपात से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी बिहार में 6 लोगों की मौत वज्रपात की वजह से हो गयी। 2 जिलों के अंदर यह हादसा हुआ है।
वज्रपात की वजह से औरंगाबाद में 5 और बांका में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और पीड़ित परिवारों को तत्काल चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खराब मौसम के बीच लोगों से अपील की है कि पूरी सतर्कता बरतें खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें और अगर मौसम खराब है तो घर में रहें।