1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Jun 2020 01:21:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है. बिहार में अब तक वज्रपात से 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक दंपत्ति भी शामिल हैं. कई लोग झुलस गए हैं.
सबसे अधिक मौत गोपालगंज में 13
गोपालगंज में सुबह से बारिश हो रही है. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात हुआ है. जिसके कारण 13 लोगों की मौत अब तक जिले में हो चुकी हैं. 4 लोग गंभीर रुप से झुलसे हुए हैं.
सीवान में 5 लोगों की मौत
सीवान में भी बारिश हो रही है. इस दौरान वज्रपात हुआ है. जिससे 5 लोगों की मौत हो चुकी है. राशिद्चक,सुरवलिया और कुतुब छपरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी अपने काम से बाहर निकले थे. इस दौरान ही वज्रपात हुआ लोगों की मौत.
मोतिहारी में 2 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान ही यह घटना हुई. बेतिया में 2 लोगों की मौत हुई है.मधुबनी में 2 की मौत हुई ह. मरने वाले दंपत्ति हैं. किशनगंज में सगे भाईयों में वज्रपात गिर गया है. जिसमें 1 की मौत हो गई है. सीतामढ़ी में 1, दरभंगा में 1, शिवहर में 1 शख्स की मौत वज्रपात से अबतक हुई है.