बिहार में वज्रपात से 26 लोगों की मौत, आसमान से बरसी आफत

बिहार में वज्रपात से 26 लोगों की मौत, आसमान से बरसी आफत

PATNA : बिहार में एक बार फिर से आसमान से आफत बरसी है.  गुरुवार को बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई. राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश और आंधी के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर सीएम नीतीश ने दुःख जताया है. मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषण की गई है.


आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मरने वालों की सूची जारी की गई है. विभाग की ओर से दी गई लिस्ट के मुताबिक़ समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पटना में 6 लोगों की जान गई है. पूर्वी चंपारण जिले में 4 और कटिहार जिले में 3 लोगों की मौत हुई है. शिवहर और मधेपुरा में 2-2 जबकि पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण जिले में एक-एक लोगों की जान वज्रपात से गई है.


पटना के दुल्हन बाजार में आसमानी बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश और बिजली के लिए अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आनंद शंकर ने कहा कि अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकतर हिस्से में बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बिहार के मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि अभी मानसून का टर्फ बिहार में भागलपुर से होकर गुजर रहा है, इन इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों और आम लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान जहां तक भी संभव हो खुले में जाने से बचें. इससे पहले बीते 25 जून को बिहार में बिजली गिरने से 100 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में अधिकतर किसान और उनके परिवार के लोग थे, जो खेतों में काम कर रहे थे या खेतों से लौट रहे थे. इस साल बिहार में बिजली गिरने से अधिक मौतें हो रही हैं.