बिहार में वज्रपात से 23 की मौत, दर्जनों लोग झुलसे

बिहार में वज्रपात से 23 की मौत, दर्जनों लोग झुलसे

PATNA : बिहार में मानसून काफी एक्टिव है. सूबे में शनिवार को हुई भारी बारिश के बीच वज्रपात से 23 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग आकाशीय बिजली से झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. सरकार ने मरने वालों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.


बिहार में अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में ठनका गिरने और भारी बारिश के आसार हैं. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले. वज्रपात के कारण शिनार को सूबे के अलग-अलग जिलों में 23 मौते हुईं. बता दें कि इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को भी राज्य में पांच जिलों में आठ लोगों की मौत वज्रपात से हुई थी.


आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में शाम साढ़े 7 बजे तक भोजपुर में सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत वज्रपात से हुई. इसके अलावा आकाशीय बिजली के कारण सारण में 5, कैमूर में 3, पटना जहानाबाद में 2-2, गया और बक्सर में एक-एक लोगों ने दम तोड़ दिया. मौसम विभाग की ओर से बिहार के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया था. पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, सीवान अरवल, बक्सर सहित कई जिलों बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया था.


शनिवार को पटना, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, छपरा, सीवान, सुपौल समेत कई जिलों में करीब 3 घंटे तक भारी बारिश हुई. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. पटना मौसम विभाग के निदेशक आनंद शंकर ने कहा कि अगले 48 घंटे में राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश और बिजली गिरने की आशंका है.  इस दौरान किसान खुले में जाने से बचें. बिजली चमके या गिरने की आवाज आए तो पक्के मकान में शरण लें.


भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से 9 लोगों की मौत हुई.  सबसे बड़ा हादसा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में होने की सूचना है. सारण जिला के मरहौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर और सलीमा पुर गांव में वज्रपात होने से 5 लोगों की मौत हो गई . वही 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड की साहरघाट उतरी पंचायत के खिरोदनी टोल में शनिवार सुबह वज्रपात से दस लोग जख्मी हो गए. इसमें एक को सीएचसी मधवापुर से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है. 



भोजपुर में वज्रपात से 9 की मौत -