PATNA: बिहार में एक बार फिर कोरोना संकट के बीच एक बार फिर वज्रपात का कहर बरपा है. आज बिहार के कई जिलों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत हुई है.
इन जिलों में हुई मौत
बिहार के समस्तीपुर में 8 लोगों की मौत हुई है. पूर्वी चंपारण में 4, पटना के दुल्हिनबाजार में 5, शिवहर में 2 और कटिहार में 2 लोगों की अब तक वज्रपात से मौत हुई है. हादसे के दौरान बताया जा रहा है कि लोग अपने काम से बाहर निकले हुए थे. इस दौरान ही वज्रपात का कहर बरपा है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी.
100 से अधिक लोगों की हुई थी मौत
25 जून को बिहार के 23 जिलों में 100 लोगों की मौत हुई थी इसमें गोपालगंज में वज्रपात से 13, मधुबनी में 8, भागलपुर में 9,पूर्णिया में 9. बांका में 5, मोतिहारी में 5, दरभंगा में 5,खगड़िया और जमुई में 3-3,मोतिहारी में 2 लोगों की मौत हो गई थी. नरकटियागंज में 2 लोगों की मौत हुई थी. किशनगंज में सगे भाईयों में वज्रपात गिर गया जिससे मौत हो गई. सुपौल में 2, किशनगंज में 1, सीतामढ़ी में 1, शिवहर में 1 शख्स समेत 98 लोगों की मौत वज्रपात से हुई थी. मृतकों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया था. इसके साथ सीएम नीतीश, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने मौत पर शोक जताया था.