GOPALGANJ/SIWAN: बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है. बिहार में अब तक वज्रपात से 10 लोगों की मौत हुई है.
सबसे अधिक मौत गोपालगंज में
गोपालगंज में सुबह से बारिश हो रही है. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात हुआ है. जिसके कारण 7 लोगों की मौत अब तक जिले में हो चुकी हैं. 4 लोग गंभीर रुप से झुलसे हुए हैं. विजयीपुर में 1, मांझागढ़ में 2 , बरौली में 2, उचकागांव में 2 लोगों की मौत हुई है.
तीन में तीन की मौत
सीवान में भी बारिश हो रही है. इस दौरान वज्रपात हुआ है. जिससे तीन लोगों की मौत हो चुकी है. राशिद्चक,सुरवलिया और कुतुब छपरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी अपने काम से बाहर निकले थे. इस दौरान ही वज्रपात हुआ लोगों की मौत.
मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. उत्तर बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 25 और 26 जून को उत्तर बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर NDRF तक को अलर्ट मैसेज भेज दिया गया है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है उन जिलों के डीएम को भी मुख्यालय सर से जानकारी साझा कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बिहार के ऊपर से एक तरफ लाइन गुजर रहा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और टर्फ लाइन के कारण ही उत्तर बिहार के इलाके में भारी बारिश हो सकती है.