बिहार में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से चार लोगों की मौत

बिहार में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से चार लोगों की मौत

PATNA : शुक्रवार को बिहार में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. अलग-अलग घटनाओं में इन सभी चार लोगों की जान गई है. नवादा और छपरा जिले में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है. हादसे के बाद मृतकों के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है.


पहली घटना छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र की है. यहां वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कि पूर्वी बलूआ गांव निवासी गुड्डू कुमार बालू के कारोबार के सम्बन्ध में रहरियां घाट गया हुआ था. इस दौरान बारिश होने पर एक झोपड़ी के समीप जाकर वह छुप गया था, तभी वज्रपात होने से उसकी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. 


दूसरी घटना छपरा जिले के ही अवतार नगर थाना क्षेत्र की है. यहां धर्मबागी गांव में  ठनका गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान धर्मबागी गांव के रहने वाले महेश्वर राय की बेटी लकी कुमारी (14) अपने पिता को बगीचे में खाना देने के बाद घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. 


तीसरी घटना नवादा जिले की है. यहां मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के दो जगह पर तेज आंधी के साथ हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पवई गांव के रहने वाले संजीवन मांझी का बेटा घीरो मांझी (35) की खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान वज्रपात होने से धीरो मांझी की मौत हो गई. 


वहीं दूसरी घटना इसी पंचायत के सातन बीघा की है. यहां के निवासी शांति देवी (60) की मौत वज्रपात से हो गई. बताया जा रहा है कि शांति देवी अपने खेत में मूंग की फसल तोड़ रही थी. उसी दौरान वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.