PATNA : बिहार में रविवार को एक बार फिर से प्रकृति का कहर टूटा है. बिहार में आसमान से फिर आफत की बारिश हुई है. रविवार को राज्य के 9 अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई.
सबसे ज्यादा गया जिले में 5 लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से जान चली गई. तो वहीं पूर्णिया में 4 लोगों की मौत वज्रपता से हो गई. बेगूसराय और जमुई में 2-2, पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की जान वज्रपात की चपेट में आने से चली गई.
बता दें कि बिहार में इस मानसून सीजन में बिजली गिरने से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 25 जून को बिहार में बिजली गिरने से 107 लोगों की मौत हो गई थी . वहीं मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी थी. आपदा प्रबंधन विभाग में वज्रपात की आशंका वाले इलाकों में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा था. सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.