बिहार में अनलॉकिंग की राह फिलहाल मुश्किल, मौजूदा स्थिति को बहाल रख सकती है नीतीश सरकार

बिहार में अनलॉकिंग की राह फिलहाल मुश्किल, मौजूदा स्थिति को बहाल रख सकती है नीतीश सरकार

PATNA : 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन 4 के बाद भले ही देश अनलॉक मोड में जा रहा हो लेकिन बिहार के लिए अनलॉकिंग की राह आसान नहीं है। बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े जिस तरह सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए फिलहाल अनलॉक की शुरुआत संभव नहीं नजर आ रही। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार फिलहाल यथास्थिति को बनाए रख सकती है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक फेज 1 की शुरुआत का जिम्मा राज्य सरकारों के कंधे पर डाल दिया है। केंद्र सरकार ने अपनी गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा है कि 8 जून से अनलॉक फेज 1 में कई रियायतें बढ़ाई जाएगी लेकिन बिहार सरकार केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक अनलॉकिंग की शुरुआत करेगी इसकी उम्मीद कम दिखती है। सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश सरकार बिहार में फिलहाल लॉकडाउन 4 जैसी स्थिति को जून के दूसरे हफ्ते तक बनाए रखना चाहती है। केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के आला अधिकारियों से इस मसले पर बातचीत की है। 


राज्य सरकार का मानना है कि अभी प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है। बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा के प्रवासियों के आए हैं। ऐसे में अगर 8 जून से अनलॉकिंग की शुरुआत होती है तो इस बात की आशंका है कि संक्रमण के आंकड़े और बढ़ेंगे। लिहाजा राज्य सरकार अभी जून के दूसरे हफ्ते तक लॉकडाउन को सख्ती से लागू रखने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में एक गाइडलाइन जारी करेगी। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक क्या बिहार सरकार छूट को हरी झंडी दे दी है या फिर सख्ती बरकरार रहती है।