फिर बिहार में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से 16 की मौत

फिर बिहार में आसमान से बरसी आफत,  वज्रपात से 16 की मौत

PATNA : बिहार में शुक्रवार को एक बार फिर से  प्रकृति का कहर टूटा है. एक बार फिर बिहार में आसमान से आफत की बारिश हुई है. शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई.

सबसे ज्यादा अररिया जिले में 5 लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से जान चली गई. वहीं किशनगंज में 3, औरंगाबाद, पूर्णिया-कटिहार में दो-दो  और सासाराम-बांका में भी एक-एक शख्स की मौत हो गई है. 

अररिया में धान रोपने के दौरान तीन लोग इसकी चपेट में आ गए, जिसमें मौके पर ही पलासी मिवासी गयानंद यादव (55 साल), भरगामा के बिंदी , बौंसी थाना इलाके के मुमताज अंसारी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं खेलने के दौरान रानिगंज के परिहारी में 5 साल की कल्पना कुमारी और भैंस चराने के दौरान 14 साल के बाबुल कुमार वज्रपात की चपेट आ गए, जिसमें मौके पर ही इनकी मौत हो गई. 

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.