1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jan 2021 07:58:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने एक फरवरी तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है. क्योंकि 4 फरवरी से पहले राहत मिलने की संभावना नहीं है.
कोल्ड डे की बनी है स्थिति
मौसम विभाग के ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से आने वाली हवाओं के कारण मौसम सर्द बना हुआ है. शनिवार को पटना, गया सहित पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति रही. बिहार सबसे से अधिक ठंडा स्थान गया रहा है. यहां का तापमान शनिवार को 3 डिग्री रिकार्ड किया गया.
पटना का न्यूनतम तापमान 7.9
राजधानी पटना का शनिवार का तापमान न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री था. जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री था. बिहार में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी तथा उत्तर-पूर्व की दिशा से आने वाली हल्की गर्म हवाओं की वजह से घना कोहरा है. मौसम विभाग ने बताया कि 4 फरवरी के बाद ही मौसम में परिवर्तन होगा. जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.