अब ठंड को गुड बाय कहिए.. तेजी से बदलेगा मौसम, होली तक गर्मी दिखाएगी रंग

अब ठंड को गुड बाय कहिए.. तेजी से बदलेगा मौसम, होली तक गर्मी दिखाएगी रंग

PATNA : बिहार में बारिश और कई जगहों पर ओले पड़ने के बाद जाती हुई ठंड एक बार फिर से वापस आ गई। पिछले 4 दिनों में मौसम के अंदर आया बदलाव लोगों को कनकनी का एहसास करा गया। लेकिन अब बिहार के सभी जिलों में लगभग साफ मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अब पारा भी ऊपर जाएगा। 

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि बिहार के ऊपर से साइक्लोनिक सरकुलेशन बाहर निकल गया है जिसकी वजह से अब मौसम साफ रहेगा दिन और रात दोनों के तापमान में इजाफा होगा। 1 मार्च के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 10 दिनों में तापमान तेजी के साथ ऊपर जाएगा और होली के आसपास लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा। पूर्वानुमान में बताया गया है कि बिहार के ज्यादातर इलाकों में पारा 10 मार्च तक लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इसका मतलब यह हुआ कि होली के रंगों के साथ इस बार गर्मी भी अपना रंग दिखाएगी।