PATNA : बिहार में मंगलवार की सुबह रोड एक्सीडेंट में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. अलग-अलग घटनाओं में जान गंवाने वाले इन लोगों में एक महिला भी शामिल है.
पहली घटना कटिहार जिले की है, यहां कोढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर तेज रफ़्तार एक ऑल्टो कार गिट्टी से लदे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण टक्कर के बाद कार में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ए शख्स की जान बच गई. वह बुरी तरह घायल है और उसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक ऑल्टो कार में चार लोग बैठे थे. ये सभी फुलवरिया की ओर से आ रहे थे. जैसे ही इनकी गाड़ी एनएच 31 पर गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे जाकर गिट्टी लोडेड ट्रक में टक्कर मार दी.
दूसरी घटना गोपालगंज जिले की है. यहां सिधवलिया थाने के रामपुर एनएच 27 पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक जा रहे थे. इस दौरान एक तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों युवकों की मौत हो गई. मरने वाले दोनों शख्स रामपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
तीसरी घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है. यहां बगहा-सेमरा मेन रोड पर एक अनियंत्रित बाइक ने महिला को ठोकर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मंझरिया गांव की रहने वाले साकिर अंसारी की पत्नी सक्या खातून के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ी थी. तभी एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है.