1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 01 Jan 2026 09:33:10 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Patna Traffic Plan: नववर्ष और गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले को देखते हुए पटना प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। भारी भीड़ की संभावना के कारण ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मध्य हिस्से, विशेषकर गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में कड़ी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। गुरुवार को इन क्षेत्रों में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने भी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रमुख अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है और विशेष मेडिकल टीमें तैनात की हैं। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स और गार्डिनर रोड अस्पताल सहित नौ स्वास्थ्य टीमें 24 घंटे सक्रिय रहेंगी। ये टीमें भीड़भाड़ वाले इलाकों और ट्रॉमा-संवेदनशील मार्गों पर तैनात रहकर त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगी।
गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में ऑटो और ई-रिक्शा प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। दानापुर से राजापुर पुल होते हुए आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहे से वापस मोड़ा जाएगा। अशोक राजपथ पर गायघाट की तरफ से आने वाले वाहन करगिल चौक से ही लौटेंगे। एग्जीबिशन रोड में भट्टाचार्य चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की दिशा में ऑटो नहीं चलेंगे।
एसपी वर्मा पथ से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा स्वामीनंदन तिराहे तक ही जा सकेंगे, इसके आगे बाटा मोड़ से वापस भेजा जाएगा। बुद्धमार्ग, कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा और बैंक रोड तक ऑटो व ई-रिक्शा पर प्रतिबंध रहेगा। मछुआ टोली से बारी पथ होते हुए ठाकुरबाड़ी मोड़ तक वैकल्पिक आवागमन की अनुमति दी गई है।
चिड़ियाघर गेट नंबर-01 और राजवंशीनगर हनुमान मंदिर के आसपास सड़क पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से हटाया जाएगा। वाहन वेटनरी कॉलेज के खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे। पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर और गोलंबर के आसपास सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कुम्हरार पार्क के पास दोनों ओर की कच्ची फ्लैंक पर ही वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में घबराए बिना प्रशासन व स्वास्थ्य सेवाओं की मदद लें, ताकि नववर्ष का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से मनाया जा सके।