PATNA : बिहार के पहले महिला डाकघर का शुभारंभ हो गया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीपीएससी परिसर में स्थित प्रथम महिला डाकघर का उद्घाटन किया है। इस डाकघर में केवल महिलाकर्मी ही सेवाएं देंगी।
बीपीएससी परिसर में महिला डाकघर का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। महिला डाकघर के स्थापना भी उन्हीं में से एक है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके अलावा आधार सेवा केंद्र का भी उद्घाटन किया। यह बिहार का पहला और केंद्र का दसवां आधार सेवा केंद्र है। इस केंद्र पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने आधार से जुड़ी सेवाएं ले सकता है।