बिहार में शराबबंदी का माखौल उड़ा रहे अधिकारी, पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे में धुत इंस्पेक्टर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jun 2022 05:53:15 PM IST

बिहार में शराबबंदी का माखौल उड़ा रहे अधिकारी, पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे में धुत इंस्पेक्टर

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस ने शराब के नशे में एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर के साथ पुलिस ने साइंस कॉलेज के एक छात्र को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजीव कुमार एनडीआरएफ में इंस्पेक्टर है। ब्रेथ एनालाइजर में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। दोनों को पुलिस ने पत्रकारनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात राजीव कुमार कहीं जा रहा था। इसी दौरान पत्रकारनगर थाने की पुलिस को उसपर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह एनडीआरएफ में इंस्पेक्टर है। पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर से जांच तो उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इस दौरान साइंस कॉलेज का एक छात्र भी शराब के नशे में पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले गई।


बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल समेत सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए थे। समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि शराब पीने वाला चाहे कोई अधिकारी हो या किसी भी दल का नेता उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती का निर्देश दिया था।