बिहार में शराबबंदी और शिक्षा का हाल बेहाल! मंत्री चंद्रशेखर के गृह जिला में शराब पीकर स्कूल जाते हैं शिक्षक, ऐसे खुली पोल

बिहार में शराबबंदी और शिक्षा का हाल बेहाल! मंत्री चंद्रशेखर के गृह जिला में शराब पीकर स्कूल जाते हैं शिक्षक, ऐसे खुली पोल

MADHEPURA: बिहार में शराबबंदी का हाल बेहाल हो गया है। सरकार और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराबबंदी कानून का लगातार माखौल उड़ाया जा रहा है। शराब बेचने और पीने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के गृह जिला मधेपुरा से सामने आया है, जहां के शिक्षक शराब पीकर स्कूल जाते हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि तस्वीरें बयां कर रही हैं।


दरअसल, पूरा मामला चौसा प्रखंड के श्याम टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। सोमवार को स्कूल का हेडमास्टर प्रकाश राम शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था, जहां ग्रामीणों ने नशे में टल्ली हेडमास्टर का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान शराबी हेडमास्टर ने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी हेडमास्टर कैसे नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था, हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


इलाके के लोगों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच चल रहे घमासान के कारण बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो गई है। शिक्षा मंत्री के गृह जिले का जब यह हाल है तो राज्य के अन्य स्कूलों का भगवान ही मालिक है।