बिहार में शराब की होम डिलीवरी का वीडियो आया सामने! तस्कर बोला- माल असली है.. पीने के बाद मिजाज गनगाना जाएगा

बिहार में शराब की होम डिलीवरी का वीडियो आया सामने! तस्कर बोला- माल असली है.. पीने के बाद मिजाज गनगाना जाएगा

SASARAM : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की खरीद-बिक्री का मामला कोई नया नहीं है, अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। बेखौफ शराब कारोबारी पुलिस की आंख में धूल झोंक कर लोगों के घर तक शराब पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है। शराब की होम डिलीवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


शराब की होम डिलीवरी का वायरल वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का बताया जाता है। जहां अमियावर पंचायत भवन के पास एक युवक शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचता है। दो बोतल शराब का दाम 14 सौ रुपये बताता है। लेकिन 12 सौ रुपए पर डील फाइनल हो जाती है। वीडियो को गौर से देखने पर पंचायत भवन का गेट नजर आता है, मद्यपान वर्जित है यह भी लिखा नजर आता है। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत भी चौंकाने वाली है। 


वीडियो में शराब की होम डिलीवरी करने वाला युवक बताता है कि थानाध्यक्ष से लेकर अन्य पुलिस अफसर को पैसे दिए जाते हैं, ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रामनवमी के दिन का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शराब बेचने वाला शख्स कह रहा है कि अभी रामनवमी का ऑफर चल रहा है। माल असली है और इसके सेवन के बाद मिजाज गनगाना जाएगा। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद शराबबंदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता है।


बताते चलें कि सरकार की लाख कोशिशों और पुलिस की सख्ती के बावजूद लगातार दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप बिहार पहुंच रही है। शराब को पकड़ने के लिए सरकार ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर तक का इस्तेमाल कर रही है लेकिन इस अवैध कारोबार में लगे लोग इतने शातिर हैं कि पुलिस को चकमा देकर लोगों के घर तक शराब पहुंचा रहे हैं। बिहार में जहरीली शराब पीने से अबतक कितने ही लोगों की जान भी जा चुकी है। बावजूद इसके शराब बेचने और पीने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।