1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Sep 2023 05:08:50 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए लेकर शराब बेचने और उसका सेवन करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां पुलिस ने शराब पीने और बेचने के आरोप में 54 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के इस एक्शन से शराब कारोबारी और शराब के शौकीन लोगों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के धंधेबाजों और शराबियों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया। नोडल रेड के तहत उत्पाद पुलिस की टीम ने अलग-अलग चेक पोस्ट से शराब बेचने और पीने वाले 54 लोगों को दबोचा। उत्पाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट, कटेया थाना क्षेत्र के समउर चेक पोस्ट समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की।
पुलिस ने शराब पीने के आरोप में 34 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि शराब बेंचने के आरोप में 20 लोगों को पकड़ा है। सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियत के तहत कार्रवाई की बात पुलिस ने कही है। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार पहुंच रही है और बड़े ही आसानी से शराब के शौकीन लोगों तक पहुंच रही है। राज्य में जहरीली शराब से अबतक सैकड़ों लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।