ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: नवजातों में इस वजह से बढ़ रहा बिमारियों का खतरा, PMCH में लगातार आ रहे मामले Patna hotel attack : पटना में ठंडा चावल और कम नमक वाली दाल परोसे जाने पर बवाल, ग्राहक ने होटल संचालक का सिर फोड़ा सुप्रीम कोर्ट ने सम्राट चौधरी के खिलाफ दायर PIL किया खारिज, बिहार BJP का ऐलान- "यतो धर्मस्ततो जयः"..."सत्यमेव जयते" CM योगी के मंत्री ओपी राजभर का दावा- बिहार में बनेगी लालू के बेटे तेजस्वी की सरकार, हार रही NDA Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार में चार लाख सुरक्षाकर्मी तैनात, ऐसे होगी विशेष निगरानी Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन Jawaharlal Nehru Stadium : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की जगह बनेगी 102 एकड़ की ‘स्पोर्ट्स सिटी’, कतर-ऑस्ट्रेलिया मॉडल पर होगा निर्माण Government Schools: बिहार के स्कूलों में बदल गया यह नियम, इस दिन से होगा लागू; जानें पूरी खबर Bihar Election 2025: चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सीने में तेज दर्द हुआ और चली गई जान

बिहार : SDM ने पत्नी को दिया 1.7 मिलियन का गिफ्ट, पत्नी से हो सकती है पूछताछ, पति का कुंडली खंगाल रही बिहार पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Aug 2021 03:54:12 PM IST

बिहार : SDM ने पत्नी को दिया 1.7 मिलियन का गिफ्ट, पत्नी से हो सकती है पूछताछ, पति का कुंडली खंगाल रही बिहार पुलिस

- फ़ोटो

PATNA : एसडीएम के पद पर तैनात बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को लेकर रोज-रोज ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिससे आम आदमी के होश उड़ जा रहे हैं. फर्स्ट बिहार आज एक और बड़ा खुलासा कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डेहरी के एसडीएम रहे सुनील कुमार सिंह की, जो फिलहाल सस्पेंड हैं और बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के घेरे में हैं.

file photo


फर्स्ट बिहार के पास यह पुख्ता जानकारी है कि बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ रखने वाले बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अपनी पत्नी श्वेता सिंह को 1.7 मिलियन का गिफ्ट दिया. यह बात एसडीओ की सीडीपीओ पत्नी श्वेता सिंह ने खुद स्वीकार की है. श्वेता ने बताया है कि इनके पति ने इन्हें 492 ग्राम सोना का गहना गिफ्ट में दिया, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख थी. अभी के हिसाब से देखा जाये तो इस सोने की कीमत लगभग 24 लाख यानी कि दो मिलियन से भी ज्यादा होगी.


file photo


फर्स्ट बिहार को मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एसडीओ सुनील कुमार सिंह और इनकी पत्नी श्वेता सिंह के बैंक खाते, पीएफ खाते, फिक्स डिपॉजिट और एलआईसी समेत अन्य खातों में 55 लाख 50 हजार से ज्यादा रुपये जमा हैं. इतना ही नहीं पटना जिले के पाली की सीडीपीओ श्वेता सिंह के पास शादी में मिला 498 ग्राम सोना का गहना अलग है. इनके पास एक स्कॉर्पियो कार भी है. इनका कहना है कि ये भी गिफ्ट में ही मिला है.


file photo


एसडीओ की पत्नी के पास 15 एकड़ में साढ़े 23 लाख का बगीचा और प्लॉट भी है. जिसमें मछली पालन करने की बात सामने आ रही है. खुद एसडीएम भी पत्नी के जैसे ही सोना-चांदी का गहना रखते हैं. इनके पास 900 सोना और 300 ग्राम चांदी है. यूपी के गाजीपुर में इनके पास 4 मिलियन का प्लॉट है. 13 लाख 10 हजार का एक बिल्डिंग भी है. यहां पटना के दानापुर में भी इन्होने अपार्टमेंट में 30 लाख का एक फ्लैट ख़रीदा है.


गौरतलब हो कि बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में पद से हटाए गए डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार सिंह और उनकी सीडीपीओ पत्नी की मुश्कलें बढ़ती जा रही हैं. एसडीओ के बाद उनकी पत्नी के खिलाफ ईओयू कोई बड़ा कदम उठा सकती है. क्योंकि जांच में पता चला है कि सीडीपीओ मैडम के नाम पर करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति है.


ईओयू की जांच में इस बात का पर्दाफाश हुआ है. जांच में मिले साक्ष्य के मुताबिक अधिकांश अचल संपत्तियां उनकी पत्नी श्वेता सिंह के नाम पर खरीदी गई हैं. संपत्तियों के जो मूल्य हैं, उसके मुताबिक उनकी आय नहीं है. ऐसे में आर्थिक अपराध इकाई मैडम को पूछताछ के लिए बुला सकती है. फर्स्ट बिहार आपको बता चुका है कि पटना जिले के पालीगंज में सीडीपीओ श्वेता सिंह के ऑफिस में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने दबिश दी थी. श्वेता सिंह के घर पर भी ईओयू की टीम खोजबीन करने गई थी. वहां से कुछ पासबुक और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गए थे. अगर पत्नी के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले तो ईओयू उनके खिलाफ भी कानूनी शिकंजा कसेगी. एसडीएम पति के पास आय से अधिक संपत्ति वाले मामले में सीडीपीओ श्वेता सिंह को भी अभियुक्त बनाया जा सकता है.


सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ने ज्यादतर संपत्तियां लखनऊ में खरीद रखी है. लखनऊ के कुछ सोसाइटी में उनके फ्लैट और प्लॉट मिले हैं. इनमें से अधिकांश उनकी पत्नी श्वेता सिंह के नाम पर हैं. सूत्रों के मुताबिक अबतक की जांच में सुनील कुमार सिंह और उनकी पत्नी के नाम जो संपत्तियां मिली हैं, वे आय से सवा करोड़ रुपए से अधिक की हैं. इसके अलावा पत्नी के दफ्तर की तलाशी में कुछ निवेश से संबंधित ऐसे कागजात मिले हैं, जिनका हिसाब संपत्ति विवरणी में नहीं दर्शाया गया है. उन्हें नोटिस देकर इस बाबत पूछताछ के लिए ईओयू जल्द बुला सकती है.


आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को एसडीओ सुनील कुमार सिंह के पटना और गाजीपुर के अलावा पालीगंज में भी तलाशी ली गई थी. ईओयू ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की थी. वहां कमरे की तलाशी लेने के साथ ही घर पर मौजूद एसडीओ से घंटों पूछताछ हुई थी. फर्स्ट बिहार ने आपको बता था कि डेहरी अनुमंडल में कुछ जगहों पर बालू के अवैध उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद ईओयू की विशेष टीम ने चिह्नित स्थानों पर बालू के अवैध उत्खनन के धंधे में शामिल लोगों के विरुद्ध साक्ष्य जुटाने शुरू किए. टीम ने अवैध उत्खनन की कार्यशैली, संदिग्धों, बिचौलियों, अपराधी तत्वों, स्थानीय दबंगों और राज्य और जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों की भूमिका का सत्यापन करना शुरू कर दिया. तकनीकी ढंग से भी सूचना जुटाई गई. 


डेहरी के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह को अपने खिलाफ कार्रवाई का पहले से अंदेशा था. लिहाजा उन्होंने पटना स्थित घर से तमाम कीमती सामान हटा दिए थे. यहां तक की टीवी और फ्रिज भी नहीं था. सिवाए कुछ बर्तन और रोजाना उपयोग में आनेवाले सामान ही फ्लैट पर मिले. अधिकारियों का कहना है कि भले ही सामान फ्लैट से हटा लिए गए पर इससे कोई खास फर्क नहीं पड़नेवाला है. उनकी संपत्तियों का आकलन पहले ही किया जा चुका है और वह आय से काफी अधिक है.