बिहार में सरेआम शिक्षक की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बीच सड़क पर चाकू से गोद डाला

बिहार में सरेआम शिक्षक की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बीच सड़क पर चाकू से गोद डाला

MADHUBANI: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां बदमाशों ने सरेआम एक नियोजित शिक्षक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के पास की है।


मृतक शिक्षक की पहचान प्रगति नगर निवासी आलोक यादव के रूप की गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आलोक यादव किसी काम से जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से गोद डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुजेट को खंगाल रही है। फिरहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।