Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jun 2023 07:18:20 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: बिहार के छपरा में शादी के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के मंडप में दूल्हे की सालियों ने मजाक करना शुरू कर दिया. इसके बाद दूल्हा बेहद घबरा गया. वह शादी के मंडप में ही रोने लगा. शादी के मंडप में हुए इस वाकये से दुल्हन बौखला गयी. उसके बाद दुल्हन ने जो कांड किया उससे बाराती-सराती सब हैरान रह गये.
वाकया छपरा यानि सारण जिले के कोपा का है. कोपा के पतीला निवासी मोतीलाल के बेटे प्रशांत की शादी हो रही थी. बारात बड़े ही धूमधाम के साथ लड़की वालों के घर पहुंची, जहां बारात का जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद शादी की रस्में होनी शुरू हुई. वर और वधू को जयमाला के लिए स्टेज पर बुलाया गया.
दुल्हन को हुआ शक
विवाह स्थल पर बने स्टेज पर जयमाला की रस्म पूरी हुई. इसी दौरान दूल्हे की हरकतों को देख कर दुल्हन को शक हो गया. उसे लगा कि लड़का सामान्य नहीं है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस बीच शादी के लिए वर और वधू को मंडप में बुलाया गया. उधर दुल्हन ने अपनी सहेलियों को कहा कि वह दुल्हे से सवाल जवाब करे ताकि पता चल सके कि उसकी मानसिक स्थिति सही है या नहीं.
मंडप में रोने लगा दूल्हा, दुल्हन ने लिया बडा फैसला
शादी के मंडप में जैसे-जैसे विवाह की रस्में होती जा रही थीं, वैसे वैसे दुल्हन का दूल्हे पर शक को पुख्ता करने के लिए उसकी सहेलियों ने दूल्हे से सवाल करने शुरू किए. अपनी होने वाली दुल्हन की सहेलियों के सवालों को सुनकर दूल्हा प्रशांत घबरा गया और मंडप में सबके सामने रोने लगा. शादी के मंडप में दूल्हे को रोता देख दुल्हन गुस्से से आग बबूला हो गई. वह शादी की रस्मों के दौरान उठ खड़ी हुई और विवाह करने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के परिवार वाले ये सब देख सकते में आ गये. उन्होंने समझाने की कोशिश की तो लडकी ने साफ कह दिया कि दूल्हा मानसिक रूप से ठीक नही है. ऐसे लडके से वह किसी भी हाल में उससे शादी नहीं करेगी.
वर-वधू पक्ष में जमकर हुई तकरार
शादी के मंडप से उठी लड़की घर में जा बैठी. इसके बाद पूरा माहौल ही बदल गया. दूल्हे की मानसिक हालत को लेकर लड़की और लड़के वालों के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी. दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी. लड़के वाले ये मानने को तैयार ही नहीं थे दूल्हे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उधर, शादी में हो रहे झमेले की खबर पूरे गांव में फैली और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. गांव के लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार कहती रही कि लड़का मंदबुद्धि है और वह ऐसे लड़के से शादी कर ही नहीं सकती.
दहेज वापसी पर भिड़े बाराती-सराती
जब लडकी शादी के लिए राजी नहीं हुई तो उसके परिजनों ने लड़के वालों से दहेज वापस करने की मांग करनी शुरू कर दी. इसके बाद बात और बिगड़ गयी. मारपीट की हालत उत्पन्न हो गयी. गांव के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया. गांव के बुद्धिजीवियों और स्थानीय मुखिया-सरपंच ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन लिये वापस लौट गई.