बिहार में सबसे ठंडा रहा गया, 10 डिग्री से भी नीचे लुढ़का पारा, गुरुवार सीजन का सबसे ठंडा दिन

बिहार में सबसे ठंडा रहा गया, 10 डिग्री से भी नीचे लुढ़का पारा,  गुरुवार सीजन का सबसे ठंडा दिन

PATNA : अगर आप गया में हैं तो मौसम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. गया जिले का मौसम सर्द होता जा रहा है. यहां दिनोंदिन न्यूनतम तापमान अपने निचले स्तर पर पहुंच रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां तापमान 9.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.


अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. वहीं इस बीच पछुआ हवा भी परेशान करने लगी है. गुरुवार की सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. जबकि दिन में धूप निकलने के बाद गर्मी महसूस होती है. और शाम ढलते ही ठंड बढ़ने  लगती है. बीती रात पारा सबसे न्यूनतम स्तर पर जा रहा है. 


मौसम के अनुसार  में पछुआ हवा चलने के कारण दक्षिण बिहार के सर्वाधिक मौसम बदलाव वाले गया जिले में अभी हल्की पछुआ हवा बह रही है. अल सुबह कुहासा और धुंध भी देखी जा रही है. मौसम विज्ञानी डा. जाकिर हुसैन ने कहा कि ठंड का असर धीरे-धीरे देखने को मिलेगा. अभी न्यूनतम तापमान 10 और 11 डिग्री के आसपास रहेगा. दिन और रात के तापमान में काफी अंतर रहेगा.