SITAMARHI: सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ हो गये हैं और आए दिन अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शहर के अंबेडकर चौक की है। जहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान को अपराधी ने निशाना बनाया है। एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस के जवान पर हमला बोला और चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।
आनन फानन में स्थानीय लोगों सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में होमगार्ड जवान के डीएसपी गौतम कुमार ने बताया की जवान अंबेडकर चौक पर अपना ड्यूटी कर रहे थे तभी इसी दौरान उन्हें चाकू मारा गया। उन पर 5- 6 बार चाकू से हमला किया गया। इस दौरान लहूलुहान जवान ने हमलावर को पकड़ लिया और उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
युवक से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का नाम अंकित कुमार बताया जा रहा है। वही घायल ट्रैफिक होमगार्ड जवान की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रीगा गांव निवासी रामदेव शाह के पुत्र रामश्रेष्ठ शाह के रूप में की गई है। चाकू से हमला किये जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीतामढ़ी में पुलिस पर जानलेवा हमला किये जाने से इलाके के लोग भी हैरान हैं। यह कहते दिखे कि जब पुलिस पर ही हमला हो रहा है तब आम जनता का क्या होगा?