बिहार में पुलिस की कस्टडी में एक हफ्ते के भीतर दूसरी मौत, शराब के साथ पुलिस ने किया था अरेस्ट

बिहार में पुलिस की कस्टडी में एक हफ्ते के भीतर दूसरी मौत, शराब के साथ पुलिस ने किया था अरेस्ट

SITAMARHI: बिहार में पिछले एक सप्ताह के भीतर दो लोगों की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई है। ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां शराब के साथ गिरफ्तार शख्स की पुलिस की कस्टडी में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। इससे पहले इसी सप्तार पटना में पुलिस की अभिरक्षा में एक युवक की मौत हो गई थी।


सीतामढ़ी में पुलिस कस्टडी में हुई मौत के शिकार हुए शख्स की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव के वार्ड-1 निवासी 45 वर्षीय जयप्रकाश कापर उर्फ मैना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात पुलिस ने 12 बोतल शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया था। मैना नेपाल से 12 बोतल शराब लेकर बिहार पहुंचा था।


बुधवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने वाली थी लेकिन इसी बीच उसकी तबीतय बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सुरसंड सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मैना के खिलाफ शराब के कई मामले दर्ज थे और वह पहले भी जेल जा चुका था।