CHHAPRA: बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। छपरा में हुई एक वारदात से ऐसे प्रतीत हो रहा है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। बेखौफ बदमाशों ने थाने के गेट से एक महिला को अगवा कर लिया और चंवर में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाश महिला को छपरा से उठाकर सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र स्थित हाथोपुर चंवर ले गए और वहां वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, रिवीलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला न्याय की गुहार लेकर थाना पहुंची थी। गांव के कुछ दबंग महिला की बहन को परेशान करते थे। जिसको लेकर पीड़िता ने रिविलगंज थाने में गांव के ही विष्णु देव राय और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही थी। शनिवार को पीड़ित महिला पूछताछ के लिए थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष द्वारा थोड़ी देर में आने की बात कही।
इसके बाद महिला वापस अपने घर लौटने के लिए थाने के गेट से बाहर निकली दबंगों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे सीवान के दुरौंधा स्थित हाथोपुर चंवर ले गए। 6 बदमाशों ने महिला से बारी बारी रेप किया और महिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों की नजर महिला पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।