बिहार में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत, जांच का आंकड़ा पहली बार 16 हजार के पार

बिहार में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत, जांच का आंकड़ा पहली बार 16 हजार के पार

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के अंदर 14 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 269 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में पहली बार जांच का आंकड़ा 16 हजार के ऊपर चला गया है। राज्य में 1 दिन के अंदर 16275 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। 


इतना ही नहीं राज्य के अंदर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1376 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य के रिकवरी दर में कोई सुधार नहीं हुआ है क्योंकि कोरोना के मामले अब ज्यादा सामने आ रहे हैं। राज्य में अब भी कोरोना के 14101 एक्टिव केस मौजूद हैं। 


बिहार में अब तक 486835 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पहली बार एक दिन के अंदर 16000 से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्ट किये जाने पर खुशी जताई है। हालांकि पटना में मरने वालों की संख्या अब 41 हो गई है। पटना के बाद सबसे ज्यादा मौत कोरोना वायरस से भागलपुर में हुई है यहां 26 लोगों की जान अब तक की जा चुकी है।