SITAMARHI: शादी के वक्त सात फेरे लेकर सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति-पत्नी ने एक दूसरे का कत्ल कर दिया। मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत की है। जहां आज पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए पति और पत्नी ने एक दूसरे का मर्डर कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था इसी क्रम में पहले पति ने तेज़ हथियार से अपनी पत्नि चंद्रकला देवी की गर्दन पर वार कर दिया। फिर घायल पत्नी ने भी पति मैनेजर रॉय के पेट में तेज़ चाकू घुसेड़ डाला। जिसके बाद पति का आंत बाहर निकल आया।
पत्नि की पहले घटनास्थल पर ही मौत हो गयी फिर पति की मौत मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी। मृतका चंद्रकला देवी मुज़फ्फरपुर जिले के गाय घाट थाना क्षेत्र के रदौर गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा है जबकि पति के शव के आने का इंतजार घरवाले कर रहे हैं।
इस घटना की चर्चा इलाके में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। पति-पत्नी के इस कदम को सुनकर इलाके के लोग भी हैरान हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।