पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 24 सितंबर को होगी वोटिंग

पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 24 सितंबर को होगी वोटिंग

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तारीख अब करीब आ गई है। पंचायत चुनाव के पहले का प्रचार अभियान आज यानी बुधवार को थम जाएगा। 24 सितंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 26 और 27 सितंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग वोटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। 


पहले चरण के मतदान के लिए आज से सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों का भी मूवमेंट शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग होगी। कुल छह पदों ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी पंच और सरपंच के पदों के लिए चुनाव हो रहा है। 


24 सितंबर पहले चरण में 6 पदों के लिए कुल 15328 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें सबसे ज्यादा 8611 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए किए गए हैं। दिलचस्प यह है कि पहले चरण में किए गए कुल नामांकन 15328 में से पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 7235 है जबकि महिला प्रत्याशियों की संख्या 8093 है।