Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए... Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न BIHAR: पटना सिटी में गंगा किनारे मिले दो शवों से मचा हड़कंप, इलाके में सनसनी Bihar Crime News: मामूली बात पर पति से हुई तीखी नोकझोंक, नाराज महिला ने उठा लिया बड़ा कदम Bihar Crime News: बिहार में रिटायर्ड चौकीदार की बेरहमी से हत्या, घर के बाहर ही बदमाशों ने ले ली जान
1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 Jan 2022 07:11:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार राज्य में जाम कैसे छलक रहे हैं, इसका अंदाजा बिहार पुलिस के आंकडे से लगाइये. बिहार पुलिस ने साल 2021 में बिहार में शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी से लेकर दूसरे आंकडे जारी किये. पुलिस ने सिर्फ एक साल में 45 लाख लीटर शराब बरामद किया, बिहार के लोग इससे कितना गुणा ज्यादा शराब गटक गये होंगे इसका अंदाजा बिहार पुलिस को नहीं है.
शराब को लेकर पुलिस के आंकड़े
बिहार पुलिस ने आज शराब को लेकर आंकड़े जारी किये. ये 2021 के आंकड़े हैं. पुलिस ने बताया है कि साल 2021 में पूरे बिहार में शराब को लेकर 66 हजार 258 FIR दर्ज किये गये. पुलिस ने शराब पीने या बेचने के आरोप में कुल 82 हजार 903 यानि लगभग 83 हजार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शराब के आरोप में 14 हजार 812 वाहनों को भी जब्त किया गया. इसमें 621 ट्रक हैं बाकी चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया वाहन हैं. पुलिस इन तमाम वाहनों को नीलाम करायेगी.
45 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त
पुलिस का आंकड़ा कह रहा है कि 2021 में बिहार में 45 लाख 37 हजार लीटर शराब जब्त किया गया. इसमें ज्यादातर विदेशी शराब है. पुलिस के मुताबिक 2021 में 32 लाख 14 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, 15 लाख 62 हजार 354 लीटर देशी शराब जब्त कर लिया गया. पुलिस ने इस साल इतने शराब की जब्ती के बाद साढ़े 47 लाख लीटर से ज्यादा शराब को नष्ट किया.
शराब के फेरे में सैकड़ों पुलिसकर्मी नपे
पुलिस मुख्यालय ने जो आंकड़ा दिया है उसके मुताबिक शराब के फेरे में सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी नप भी गये. 30 पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को शराब के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया. 17 थानेदारों को अपने पद से हटा दिया गया. 134 पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. वहीं, 45 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
2021 में शराब के आरोप में पुलिस ने 83 हजार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. सरकार ने शराब के मामलों की सुनवाई के लिए हर जिले में विशेष कोर्ट बना रखा है जहां सिर्फ शराब के केस की सुनवाई होती है लेकिन फिर भी 2021 में सिर्फ 310 लोगों को शराब के मामले में सजा हुई.
वैशाली शराब बरामदी में अव्वल
बिहार पुलिस का आंकड़ा बता रहा है कि 2021 में वैशाली जिले में सबसे ज्यादा शराब बरामद हुई. पुलिस ने वैशाली जिले से 5 लाख 20 हजार 814 लीटर शराब एक साल में बरामद किया. शराब बरामदगी मे दूसरे नंबर पर पटना जिला रहा जहां साल 2021 में 3 लाख 97 हजार 071 लीटर शराब बरामद हुआ. तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर जिला रहा जहां एक साल में 2 लाख 86 हजार 537 लीटर शराब बरामद हुआ. चौथे नंबर पर औरंगाबाद जिला रहा जहां एक साल में 2 लाख 71 हजार 359 लीटर औऱ पांचवे नंबर पर मधुबनी जिला रहा जहां एक साल में 2लाख 60 हजार 620 लीटर शराब की बरामदगी हुई.