ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं

बिहार में नहीं होगा ब्लैक आउट: CM नीतीश ने कहा- दूसरे जगह से महंगे दाम में खरीदी जा रही बिजली, उत्पादन में कमी से हुई परेशानी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Oct 2021 03:23:33 PM IST

बिहार में नहीं होगा ब्लैक आउट: CM नीतीश ने कहा- दूसरे जगह से महंगे दाम में खरीदी जा रही बिजली, उत्पादन में कमी से हुई परेशानी

- फ़ोटो

PATNA : देश भर में बिजली की आपूर्ति को लेकर मचे हाहाकार के बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को आश्वासन दिया है कि बिहार में बिजली की कमी नहीं होगी. राज्य सरकार दूसरे जगहों से ज्यादा दामों में बिजली खरीद रही है. पिछले दिनों बिजली उत्पादन में कमी आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


पटना में जनता दरबार कार्यक्रम के समापन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि 'ये सच है कि बिहार में जितनी बिजली की आवश्यकता है. उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. उसी के कारण समस्या हुई है. जहां ज्यादा दामों में बिजली बेची जा रही है. वहां से महँगी बिजली बिजली खरीदी जा रही है. पहले से सप्लाई कम हुआ है. विभाग लगा हुआ है. जल्द ही परेशानी खत्म की जाएगी. सरकार पिछले 5 दिन में 570 लाख यूनिट बिजली खरीदी गई है. जिसकी कुल लगत लगभग 90 करोड़ रूपया है."


सीएम नीतीश ने कहा कि "ऐसी बात नहीं है कि ये सिर्फ बिहार की स्थिति है. ये सब जगह की स्थिति है. हर जगह बिजली प्रभावित है. सरकार बिजली आपूर्ति के लिए प्रयासरत है. कांटी और बरौनी पावरहाउस को हमने ही शुरू कराया था. बाद में उसे एनटीपीसी के हवाले कर दिया गया. उसे पुनर्जीवित करने या बढ़ाने के लिए भी सरकार ने काम किया. हमने कई नए बिजली घरों का भी निर्माण कराया. बिजली का रेट बहुत ज्यादा महंगा हो गया है लेकिन सरकार आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है."


गौरतलब हो कि केंद्रीय उर्जा सचिव आलोक कुमार ने कहा है कि देश में बिजली की आपूर्ति की स्थिति नियंत्रण में है. उनका यह बयान उर्जा और कोयला मंत्रियों द्वारा कोयले के भंडार की कमी के कारण ब्लैकआउट की चिंताओं को स्वीकार करने के एक दिन बाद आया. औसत बिजली एक्सचेंज 12-13 रुपये प्रति यूनिट की दर से भाव दे रहे हैं. अधिक बिजली सप्लाई से कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है. कोयले का उत्पादन निश्चित रूप से बढ़ेगा.


बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिजली की खपत शनिवार को लगभग दो प्रतिशत या 7.2 करोड़ यूनिट घटकर 382.8 करोड़ यूनिट हो गई, जो शुक्रवार को 390 करोड़ यूनिट थी. इसके चलते कोयले की कमी के बीच देशभर में बिजली की आपूर्ति में सुधार हुआ. आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार, आठ अक्टूबर को बिजली की खपत 390 करोड़ यूनिट थी, जो इस महीने अब तक (1-9 अक्टूबर) सबसे ज्यादा थी. बिजली की मांग में तेजी देश में चल रहे कोयला संकट के बीच चिंता का विषय बन गई थी.