Bihar Crime News: बिहार में लापता शिक्षक का शव मिलने से सनसनी, घर से बुलाकर हत्या करने की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता शिक्षक का शव मिलने से सनसनी, घर से बुलाकर हत्या करने की आशंका Bihar News: पान-तांती को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की कवायद तेज, नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका Bihar News: पान-तांती को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की कवायद तेज, नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका Bihar News: बिहार की कोर्ट ने थानेदार पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, SSP से मांगा जवाब; मामला जानकर दंग रह जाएंगे Bihar News: बिहार की कोर्ट ने थानेदार पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, SSP से मांगा जवाब; मामला जानकर दंग रह जाएंगे Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को 'सेनेटरी पैड' पर बिठाया, यही पैकेट 5 लाख महिलाओं-लड़कियों के बीच बांटी जायेगी Bihar News: कैपिटल एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट, बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पीटा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Jul 2025 08:27:30 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: बिहार की राजधानी के राजेंद्र नगर-पटना क्लोन एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटीई को गुरुवार की दोपहर जीआरपी ने अलीगढ़ स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रेन में बिना टिकट यात्रियों से वसूली और सीट दिलाने के नाम पर अवैध उगाही कर रहा था। गिरफ्तारी के समय वह रेलवे की टीटीई यूनिफॉर्म में था और उसके पास फर्जी पहचान पत्र भी मिला।
गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय (बिहार) जिले के पिपरिया प्रखंड के गांव रामचंद्रपुर निवासी निगम कुमार के रूप में हुई है। निगम नई दिल्ली से ट्रेन में चढ़ा था और वातानुकूलित कोच में यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था। वह अपने घर लौटने के बहाने ट्रेन में सवार हुआ था लेकिन रास्ते में फर्जी टीटीई बनकर लोगों से ठगी कर रहा था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन में तैनात असली टीटीई सुनील कुमार को निगम पर शक हुआ। जब सुनील ने उससे पूछताछ की तो उसने खुद को टीटीई बताया और एक फर्जी रेलवे आईडी कार्ड भी दिखाया। सुनील कुमार को जवाब संतोषजनक नहीं लगा, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी रेलवे कंट्रोल और पटना स्थित अधिकारियों को दी।
जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पहुंची, जीआरपी ने निगम कुमार को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से टीटीई की ड्रेस, नकली पहचान पत्र और नकदी बरामद की गई। अलीगढ़ जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 1 जुलाई को भी एक फर्जी टीटीई को पटना जंक्शन से डाउन पंजाब मेल के एसी कोच (A-1) में पकड़ा गया था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रजनीकांत यादव के रूप में हुई थी। वह भी टीटीई की वर्दी पहनकर यात्रा कर रहा था और उसके पास से अवैध शराब की तस्करी के सबूत मिले थे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे फर्जी टीटीई न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि रेलवे की छवि को भी नुकसान पहुंचाते हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि टिकट जांच के समय टीटीई का पहचान पत्र अवश्य जांचें और किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या नजदीकी स्टाफ को सूचित करें।