बिहार में मुर्दे को भी दिया जा रहा है कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

बिहार में मुर्दे को भी दिया जा रहा है कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

JAMUI : बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण महाअभियान में लक्ष्य पूर्ति के लिए मरे हुए लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक मृत महिला के मोबाइल पर आया मैसेज कह रहा है.अब इसे लापरवाही कहें, या फिर काम का बोझ, जो हो लेकिन ऐसी स्थिति कोरोना के खिलाफ जारी जंग के लिए ठीक नहीं है. बिहार के जमुई से जो खबर सामने आ रही है वह टीकाकरण के उद्देश्य के लिए हितकारी नहीं है. 


मामला गिद्धौर प्रखंड से जुड़ा है. कोरोना टीकाकरण में चल रही लापरवाही की पोल तब खुली जब गिद्धौर निवासी श्याम किशोर गुप्ता की दिवंगत पत्नी मालती देवी के फोन में मैसेज आया. आपको बता दें कि अप्रैल में ही मालती का निधन हो गया था. कोरोना से ग्रसित होने के बाद उसने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया था.



आपको बता दें कि दूसरी डोज का टीका पड़ने और सफलतापूर्वक आच्छादित होने के आया बधाई संदेश चौंका रहा है. गजब है कि जिस महिला की मौत कोरोना से इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही बीते 22 अप्रैल 2021 को हुई थी, उसी महिला के नाम पर टीकाकरण किया गया है. मैसेज इस बात की पुष्टी करते दिखाई दे रहा है.