PATNA: मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के अनुसार तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है.
इन जिलों को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना,सारण, वैशाली, बक्सर, नवादा, नालंदा, जमुई में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है. बिना वजह लोगों को बाहर नहीं निकले की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार इन दिनाें पूर्वी उत्तरप्रदेश और उससे सटे बिहार के जिलाें पर एक साइक्लाेनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस वजह से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गाेपालगंज, सीवान और सारण में भी बारिश 48 घंटे के अंदर होगी. नाॅर्थ-साउथ टर्फ लाइन नाॅर्थ ईस्ट बिहार से ओडिशा के तटीय क्षेत्र की ओर जा रहा है जिसके कारण किशनगंज, सहरसा,सुपाैल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा जिलाें में अगले दाे दिनाें में तेज बारिश हाेने की संभवावना है.