पटना समेत कई जिलों को लेकर अलर्ट, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

पटना समेत कई जिलों को लेकर अलर्ट, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

PATNA: मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के अनुसार आज दोपहर तक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावे वज्रपात की भी संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ बिहार में भागलपुर से होकर गुजर रहा है.  साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवाती हवा की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में भागलपुर, गया, पटना, पूर्णिया जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून 3 जुलाई तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने अलर्ट किया कि बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. इसको लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है. बिना वजह लोगों के बाहर नहीं बता दें कि एक सप्ताह के अंदर करीब 110 लोगों की बिहार में वज्रपात से मौत हो चुकी है.