PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाकों में जनवरी की सर्दी लोगों पर सितम ढा रही है. लोग मौसम की मार झेल रहे हैं और शनिवार को सूरज देवता के दर्शन तक नहीं हो पाए. बिहार के ज्यादातर इलाकों में कोहरे की चादर पड़ी हुई है. विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में इस वक्त 7 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट में आज यानी रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवा और बंगाल की खाड़ी से आने वाली गर्म हवाओं के मिलन से बिहार के ज्यादातर इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 3 दिनों तक पटना में दिन के तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल 25 जनवरी कितना के मौसम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. 25 जनवरी के बाद तापमान में थोड़ी सी वृद्धि हो सकती है. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रविवार को पटना में कोहरे के कारण कई फ्लाइट डाइवर्ट करनी पड़ी. कुहासे के कारण स्पाइसजेट कि दिल्ली कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट रात में कोलकाता डायवर्ट कर दी गई. पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम रहने की वजह से इन फ्लाइट की लैंडिंग नहीं कराई जा सकी. शनिवार को लगभग दो दर्जन फ्लाइट का ऑपरेशन लेट हुआ और वहीं छह विमान एयरपोर्ट पर शनिवार को पहली लैंडिंग 12:00 बजे दोपहर के बाद हो पाई. लेकिन शाम होते-होते विमानों की लैंडिंग को रोक दिया गया.