PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी राहत की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. राज्य में कोरोना वायरस की लहर आने के बाद आज पहली बार 2000 से कम नए मरीज 1 दिन में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1785 ने संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 238 नए मरीज मिले हैं. जबकि पटना के अलावे केवल बेगूसराय में 100 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं बेगूसराय में कुल 129 नए संक्रमित मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं. उसके मुताबिक के राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 24809 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान टेस्ट की संख्या कम हुई है. राज्य में कुल 92173 सैंपल की जांच हुई है. अब तक सुबह में 672868 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेशियो 95.76 फीसदी है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 5362 कोरोना के मरीज स्वस्थ में है. पटना और बेगूसराय के अलावा अगर अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 85, गोपालगंज में 98, कटिहार में 60, नालंदा में 98, सुपौल में 76, वैशाली में 68, पूर्णिया में 57, मुजफ्फरपुर में 78, पूर्वी चंपारण में 53, सारण में 55 और किशनगंज में 51 नए मरीज पाए गए हैं. बाकी सभी जिलों में मरीजों की संख्या 50 से कम है.