बिहार में मिले कोरोना के 6 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1018

बिहार में मिले कोरोना के 6 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1018

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 6 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1018  हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को तीसरी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 6 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जमुई जिले से 2, मधुबनी जिले 2, लखीसराय और पटना से एक-एक मरीज मिले हैं. पटना जिले के नए इलाके से एक मरीज मिला है. दीघा इलाके में 26 साल की एक लड़की कोरोना पॉजिटिव मिली है. 


बिहार में अभी भी 571 कोरोना केस सक्रीय हैं. राज्य में मुंगेर सबसे प्रभावित जिला है. इस जिले से कुल 122 मरीज सामने आये हैं. सबसे कम जमुई जिले से सिर्फ एक ही मामला सामने आया है. सबसे ज्यादा मुंगेर जिले से 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों में 43.47 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार के अररिया, बक्सर, गया, जमुई, कैमूर, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली, यानी कि कुल 10 जिलों में 5 या उससे कम केस एक्टिव हैं. यह लोगों के लिए एक बड़ी राहत है.


बिहार में सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 440 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पटना के 2 लोग शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर एक डाटा जारी किया गया है. इस आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 416 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के चलने की शुरुआत से लेकर अब तक सैकड़ों मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 4 मई से 15 मई तक 358 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले 129 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गुजरात से 98, महाराष्ट्र से 92, बंगाल से 22, हरियाणा से 21, उत्तर प्रदेश से 20, राजस्थान से 9, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से 6-6, कर्नाटक से 4, झारखंड और पंजाब से 3-3, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से आने वाले एक-एक प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना जिले में सबसे ज्यादा 33 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में अब तक 43371 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 1018 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 146 प्रवासी मजदूरों के आंकड़े के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का 41.39 प्रतिशत सिर्फ इसी से जुड़े हैं. पिछले 10 दिनों में 358 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.