PATNA : बिहार में एक बार फिर से मौसम का रुख बदलने वाला है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना, अरवल, मुजफ्फरपुर,पश्चिम चंपारण के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गयी है कि वे सतर्क और सावधान रहें यदि खूले में हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण ले। मौसम विभाग ने अपील की है कि ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।
मौसम विभाग ने पटना सहित 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लोगों को अलर्ट किया गया है कि वह खुले आसमान के नीचे और ऊंचे पेड़ के नीचे नहीं रहें। इससे जान की क्षति हो सकती है। पटना, सीवान, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर और रोहतास में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में पटना, वेस्ट चंपारण, मुजफ्फरपुर, अरवल में तेज रफ्तार के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है, हालांकि पटना में हल्की बारिश के संकेत हैं। इससे आकाशीय बिजली गिरने से खतरा हो सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का प्रभाव कम हो गया है लेकिन मौसमी सिस्टम ऐसा एक्टिव हुआ है जिसे दक्षिण बिहार में गरज एवं वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के जिलों में लोगों को 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, बांका,सारण, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़ियों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश व आकाशीय बिजली काे लेकर चेतावनी दी है।