बिहार के कई जिलों में आज वज्रपात और बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार के कई जिलों में आज वज्रपात और बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

PATNA: बिहार में मानसून के फिर से एक्टिव होने के बाद से राज्य के करीब सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। लगातार मौसम विभाग की तरह से बारिश और वज्रपात को लेकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। एक बार फिर से मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सचेत रहने को कहा गया है। इसके साथ ही साथ मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान वह आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करें।


मौसम विभाग ने समस्तीपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा, बेगूसराय, जहानाबाद, गया, पूर्वी चंपारण समेत कुछ अन्य जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बारिश के दौरान लोगों से सचेत और सतर्क रहने की अपील की है।


बता दें कि बिहार में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। रूक-रूक कर हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है हालांकि कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी से अब भी लोग परेशान हैं और अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार को पटना समेत प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।