बिहार में मौसम का यू-टर्न... तेज हवा के साथ बढ़ी कनकनी, 19 शहरों के पारा में गिरावट, जानें मौसम का हाल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Feb 2023 08:25:08 AM IST

बिहार में मौसम का यू-टर्न... तेज हवा के साथ बढ़ी कनकनी, 19 शहरों के पारा में गिरावट, जानें मौसम का हाल

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में एक बार फिर मौसम का रुख बदला है. राज्य में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. बीते दो-तीन दिनों से तेज हवाओं ने मौसम बदल दिया है. मंगलवार को भी तेज हवाएं चलेंगी. राज्य के कई इलाकों में तेज पछुआ चलने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम पारा में दो से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल इसी तरह अभी भी पारा में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.


बता दें पटना का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में साढ़े छह डिग्री लुढ़का है. सबसे अधिक न्यूनतम पारे में गिरावट पटना में ही देखी गई. सोमवार देर रात से ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी थी. मौसमविदों के अनुसार मंगलवार से हवा की तेजी में धीरे-धीरे कमी आएगी पर न्यूनतम पारे में गिरावट एक-दो दिन तक देखी जा सकती है. 


इसके बाद फिर न्यूनतम तापमान चढ़ेगा. अगले 48 घंटों में न्यूनतम पारे में दो से पांच डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं. अभी कुछ दिन तक सूबे में पारे में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.