बिहार के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार, सड़क दुर्घटनाओं में 27 लोगों की गई जान

बिहार के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार, सड़क दुर्घटनाओं में 27 लोगों की गई जान

PATNA : मंगलवार का दिन में बिहार के लिए अमंगल साबित हुआ। सोमवार की देर रात से लेकर मंगलवार तक बिहार के अंदर अलग-अलग सड़क हादसों में 27 लोगों की मौत हो गई। मधेपुरा से लेकर पूर्णिया तक और सहरसा से लेकर अररिया तक में सड़क हादसे हुए और इसमें लोगों की मौत हुई है। सीवान, नालंदा, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर और रोहतास में भी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई। अलग-अलग सड़क हादसों को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पूर्णिया में 5 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई जबकि मधेपुरा में 4 लोगों की जान चली गई। नालंदा में तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई जबकि सीवान, रोहतास, बेगूसराय में दो-दो लोगों की जान गई। मुंगेर, बांका, सहरसा, अररिया और वैशाली के रहने वाले लोगों की भी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। 


सबसे बड़ा हादसा सोमवार देर रात एनएच 31 पर भागलपुर के झंडापुर सहायक थाना इलाके के जनता दरबार ढाबा के पास हुआ। बारातियों से भरे ऑटो को ट्रक ने रौंद दिया। पांच बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो पर करीब 12 लोग सवार थे। बाकी लोगों को हल्की चोटें आयी। बाराती पूर्णिया के रूपौली से भागलपुर के नारायणपुर चौहद्दी गांव जा रही थी। वहीं उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में ढाई बजे के फोरलेन पर खड़े ट्रक में मधेपुरा से तेज गति से जा रही बस ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में बस में सवार मधेपुरा के चार लोगों की मौत हो गयी। 


वहीं पूर्णिया में एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करने वाले वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गजरोल निवासी अमन कुमार मिश्र की हादसे में मौत हो गयी। मुंगेर के तारापुर में बेलहरनी नदी पर बने पुल के पास एक बाइक ट्रक की चपेट में आया गया। हादसे में बाइक सवार तीन घायलों में दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र के अम्बेदकर चौक के पास दरभंगा की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गयी। दुर्घटना में इलाज के दौरान महिषी के सुधीर झा की मौत हो गयी। अररिया में सुबह रानीगंज फारबिसगंज मार्ग पर दोगच्छी के पास ट्रक की ठोकर से कार पलट गयी। इसमें सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर स्टेशन रोड की राधिका राइस मिल के समीप कार व बस की टक्कर में कार सवार महिला बैंक प्रबंधक की मौत हो गयी जबकि जख्मी कार चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सीवान में भी अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी।