PATNA: बिहार में मकर संक्रांति के दिन चूड़ा दही का भोज देने का सिलसिसा पुराना है. आज इस मौके पर कई राजनीतिक दलों की ओर से चूड़ा दही भोज का आयोजन किया जाएगा. जेडीयू की ओर से नेताओं को भोज दिया जाएगा वही, आरजेडी की ओर से गरीबों का आज खाना खिलाया जाएगा.
जेडीयू-कांग्रेस का भोज
जेडीयू की ओर से हर बार वशिष्ठ नारायण सिंह अपने आवास पर चूड़ा दही का भोज देते थे, लेकिन इस बार वह भोज नहीं दे रहे हैं. लेकिन जेडीयू नेता जय कुमार सिंह अपने आवास पर चूड़ा दही का भोज देने वाले हैं. वही, कांग्रेस के पूर्व विधायक अवधेश सिंह के यहां भी चूड़ा दही का भोज दिया जाएगा.
आरजेडी गरीबों को खिलाएगी खाना
लालू प्रसाद के जेल जाने से पहले उनके आवास पर हर बार मकर संक्रांति को भोज होता था, लेकिन उनके जेल जाने के बाद से आयोजन बंद है. लेकिन लालू प्रसाद ने परिवार और कार्यकर्ताओं को यह आदेश दिया है कि आज के दिन गरीबों को भोज कराए.