MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां एक 25 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। 6 आरोपियों ने महिला के साथ हैवानियत की है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दरअसल, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में आदिवासी महिला के साथ 6 बदमाशों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित आदिवासी महिला देर शाम कही जा रही थी, तभी रास्ते में बैठे मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी की। महिला ने जब इसका विरोध दिया तो बदमाश उसे उठाकर सुनसान जगह पर ले गए और बारी बारी से 6 बदमाशों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। महिला किसी तरह से घर पहुंची और आगले दिन थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल पांच बदमाशों को धर दबोचा जबकि एक अन्य आरोपी अब बी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।